सीवान, दिसम्बर 22 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में रविवार को अलाव तापने के दौरान एक 55 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गई। महिला धनाडीह निवासी सुरेन्द्र सिंह की पत्नी लीलावती देवी है। लीलावती देवी अलाव ताप रही थीं। तभी उनकी साड़ी में आग की चिंगारी लग गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। ग्रामीण आनंद सिंह एवं राजन सिंह के साथ परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए सीएचसी दरौंदा लाया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...