देवघर, जनवरी 14 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में आग से झुलसने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका गांव निवासी 75 वर्षीय भागो देवी है। जानकारी के अनुसार, भागो देवी ठंड से बचने के लिए घर के पास अलाव ताप रही थी। उसी दौरान अचानक कपड़े में आग लग गयी। आग तेजी से फैलने के कारण खुद को बचा नहीं सकी और गंभीर रूप से झुलस गई। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसी भागो देवी को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई, लेकिन तब तक उनकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी। परिजनों के अनुसार, आग से झुलसने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...