लोहरदगा, जनवरी 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के कृषि मार्केट के समीप शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से झुलस गया है। कृषि मार्केट के समीप निवास करने वाले, सेन्हा के साके विद्यालय के शिक्षक बालकृष्णा सिंह का 10 वर्षीय पुत्र आर्य वीर सिंह अपने दादा के साथ अलाव ताप रहा था। इसी दौरान वह घर में पेंट के लिए रखा गया तारपीन तेल उठा लाया और अलाव में डाल दिया। जिससे अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटों की चपेट में आने से बालक का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजन बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...