मुरादाबाद, जनवरी 10 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहा युवक आग की चपेट में आकर झुलस गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना कटघर के करूला निवासी फुरकान शुक्रवार रात अपने दोस्तों के साथ एक शादी मंडप के पास ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहा था। बताया जा रहा है कि उसी दौरान आग की तपिश कम होने पर उसका एक दोस्त जलते हुए अलाव में थिनर की बोतल डाल दिया। थिनर पड़ते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग की लपटों की चपेट में फुरकान आकर झुलस गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। दोनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में परिजन फुरकान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे प्राथमिक उपचा...