लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में सोमवार को अलाव तापते झुलसी महिला की मंगलवार को इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर स्थित ग्वारी गांव निवासी रेखा मोदी (45) सोमवार को अलाव ताप रही थी। तभी उसकी साड़ी में अचानक आग लग गई। जब तक लोग आग बुझा पाते, तब तक वह बुरी तरह झुलस गई थी। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...