हापुड़, दिसम्बर 6 -- दिसंबर का पहला सप्ताह शुरू प्रारंभ होते ही सर्दी के तेवर कड़े होते जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने आम जनता को राहत दिलाए जाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। नगर पालिका परिषद के इलाके में अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण अंचल में लेखपालों को स्थान निर्धारित कर नियमित तौर पर दिन ढलते ही अलाव जलवाए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस बार लेखपालों को अलाव जलवाने के बाद सेल्फी भेजनी जरूरी होगी, जिसमें कोई भी लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी एसडीएम श्रीराम सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। नगर पालिका क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी को स्थान चिह्नित कर अलाव जलवाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में पिछले वर्ष लेखपालों की तरफ से लापरवाही बरते जान...