सिद्धार्थ, जनवरी 4 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। रविवार को देर शाम करीब 8 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ जिसमें अलाव के साथ तिरंगा जलाया जा रहा है। यह वीडियो भवानीगंज थाना क्षेत्र के देईपार गांव का बताया जा रहा है‌। हालांकि हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो देईपार गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है, जबकि एक महिला द्वारा अलाव जलाने के लिए तिरंगे में आग लगाई जा रही है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही चारों तरफ हड़कंप गया। किसी ने मामले की जानकारी भवानीगंज पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई। थान...