सोनभद्र, दिसम्बर 19 -- अनपरा,संवाददाता। बीते 24 घंटों में शीतलहरी ने अचानक जोर पकड़ लिया है। नगरपंचायत में महज दस स्थानों पर जल रहे अलाव अब कम पड़ने लगे है। सुबह दस बजे तक कोहरा और ठंड के कारण राहगीरों की परेशानी देखते हुए स्थानीय लोगों ने सभासदों से सुबह भी अलाव जलवाने की मांग शुरू करदी है। मालवीय नगर के बाशिंदों का कहना है कि शापिंग गेट आदि के निकट सुबह की ठंड देखते हुए लकड़ी-कोयले का बंदोबस्त दुकानदार स्वंय कर रहे है। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा का कहना है कि फिलहाल लगभग दस स्थानों पर रात्रि में अलाव की व्यवस्था की गयी है जिसे अब ठंड बढ़ने के कारण बढ़ाकर कुल 23 स्थानों पर जलाने के निर्देश दिये गये है। इस बीच प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को भी ठंड में स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। अभिभावकों ने इसी सप्ताह से अवकाश घोषित करन...