लातेहार, दिसम्बर 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के सीओ लवकेश सिंह ने ठंड को लेकर अलाव की लकड़ी के लिए राशि का आवंटन नही होने की बात कही है। सीओ ने कहा कि राशि नही रहने के कारण ठंड से लोगो को राहत पहुंचाने के लिए चौक - चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नही की जा रही है। राशि आवंटन होते ही अलाव की व्यवस्था तुरंत कर दी जाएगी। बता दे कि बरवाडीह में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। लोग ठंड से कांपने लगे हैं। लगभग हरेक साल ठंड से लोगो को राहत पहुंचाने के लिए अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन अब तक सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नही होने से लोग ठंड से ठिठुरने को विवश हैं। लोगो के द्वारा लगातार इसकी मांग की जा रही है, लेकिन कब तक अलाव की व्यवस्था होगी भी या नही, यह कहना मुश्किल सा लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...