बक्सर, दिसम्बर 23 -- पेज पांच के लिए ---- नावानगर। पिछले चार दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड व शीतलहर से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्ग, मजदूर वर्ग, सब्जी विक्रेता, रेवड़ी व खोमचा वाले सहित बच्चों पर देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इलाके में लोग सुबह से शाम तक ठंड से बचने के लिए अपने -अपने घरों में दुबके रहते हैं। पर बाजार व कस्बों पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतनी ठंड में भी स्थानीय प्रशासन द्वारा चौक-चौराहे, बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने बताया कि अंचल क्षेत्र के नावानगर, सोनवर्षा, सिकरौल , बासुदेवा किसी भी बाजार पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। यहां तक कि प्रखंड कार्यालय परिसर में भी अलाव की व्यवस्थ...