रामगढ़, दिसम्बर 2 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी से अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है। भाकपा माले के हजारीबाग जिला सचिव पच्चू राणा ने कहा जिला सहित डाड़ी प्रखंड में ठंड में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लोगों की अधिक भीड़ वाले मुख्य चौक चौराहों जगहों में प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था कराएं। ताकि लोगों का ठंड से बचाव किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...