कटिहार, जनवरी 16 -- समेली, एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के मलहरिया पंचायत अंतर्गत नया टोला बखरी वार्ड नंबर 12 में बुधवार की रात अलाव की चिंगारी से लगी आग में दो घर जलकर राख हो गया। प्रभु मंडल और दीपू मंडल का दो आवासीय घर जल गया। आग की चपेट में आने से घर में रखा अनाज, फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही दमकल भी मौके पर पहुंची। मुखिया राजकुमार भारती, पूर्व मुखिया माहेश्वरी सिंह मौके पर पहुंच पीड़ितों का हाल जाना। पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग अंचलाधिकारी से की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...