महोबा, दिसम्बर 27 -- महोबा,संवाददाता। शहर से गुजरे दो राजमार्गो में वाहनों की धमाचौकड़ी से हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। कबरई से हमीरपुर चंुगी तक दोनों राजमार्ग एक सड़क में जुड़े है जिससे इस सड़क में दुर्घटनाओं का संख्या बढ़ रही है। राजमार्ग शहर से गुजरे होने के कारण जाम का कारण भी बन रहे है। जिससे लोगों को इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। किड़ारी से बाईपास का निर्माण हो रहा है। 1600 करोड़ की लागत से बन रहे फोरलेन मार्ग से जाम की समस्या से निजात के साथ दुर्घटनाओं में कमी आएगी। शहर से कानपुर सागर और झांसी मिर्जापुर राजमार्ग गुजरे है। इन दोनों राजमार्ग में एक दिन में हजारों वाहन गुजरतें है। पांच हजार वाहन तो अकेले कबरई से राजमार्ग में फर्राटा भरकर महानगरों को कूच करते है। गिट लेकर जा रहे इन ट्रकों से आए दिन हादसे हो रहे है। झांसी मिर्जापुर...