कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- अलवारा झील की सफाई होनी है। इसके साथ ही नाला की खुदाई भी होनी है। ठेकेदार को काम मिल चुका है, लेकिन ठेकेदार काम करने में हीलाहवालाी कर रहा है। इससे स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही है। शिकायत के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं कराया जा रहा है। अलवारा झील के विकास को लेकर डीएम डॉ. अमित पाल संजीदा हैं। पूर्व डीएम मधुसूदन हुल्गी के यह ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। पर्यटकों के लिहाज से इस झील का सौंदर्यीकरण होना है। झील के विकास के लिए शासन स्तर से बजट जारी हुआ। पहले चक्र में नाला की खुदाई होनी है। साथ ही अलवारा झील की सफाई भी होनी है। शुरूआत में कार्य हुआ। ठेकेदार ने आधा अधूरा नाला खोद दिया, लेकिन कार्य पूर्ण नहीं कराया। अब इसका खामियाजा वहां के स्थानीय लोग भुगत रहे हैं। नाला की खुदाई न होने की वजह से लोगों के खेतों में पानी भरा...