दरभंगा, जुलाई 10 -- दरभंगा। वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ बुधवार को अल्लपट्टी चौक पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने राजद महानगर अध्यक्ष गंगा मंडल एवं कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि सह जिला मीडिया प्रभारी मो. असलम के संयुक्त नेतृत्व में बांस-बल्ला लगाकर बंद और चक्का जाम किया और धरने पर बैठ गए। महानगर अध्यक्ष गंगा मंडल ने कहा कि चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों का वोटर लिस्ट से नाम हटाना चाहता है। बीजेपी हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र चुनाव वाला खेला बिहार में भी खेलना चाहती है, पर बिहार की जनता ऐसा होने नही देगी। कांग्रेस जिला प्रवक्ता मो. असलम ने कहा कि चुनाव आयोग वोटर रिवीजन के नाम पर पिछले दरवाजे से एनआरसी का काम कर रही है। राजद के वरिष्ठ नेता गंगा राम गोप ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ...