अयोध्या, नवम्बर 12 -- अयोध्या संवाददाता। दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके को लेकर अलर्ट के बीच बुधवार को रोडवेज के सामने रामपथ किनारे एक लावारिस अटैची मिलने के बाद हलचल मच गई। यातायात पुलिस के मोबाइल बैरियर के पास जहां यह अटैची मिली,वहीं पास में सर्किट हाउस और एसपी सिटी का आवास है। मामले की जानकारी पर हरकत में आई नगर कोतवाली पुलिस ने बम खोजी और निरोधी दस्ते को मौके पर बुला जांच पड़ताल कराई है। बम खोजी और निरोधी दस्ते की जांच पड़ताल में अटैची से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। अटैची किसी महिला यात्री की होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन बाद में अटैची जनौरा निवासी की निकली। स्थानीय लोगों ने रोडवेज बस स्टेशन के सामने सर्किट हाउस के मुख्य गेट के निकट अपर पुलिस अधीक्षक नगर के आवास के सामने राम पथ पर फुटपाथ पर रखे हुए यातायात पुल...