मेरठ, जून 12 -- गर्मी बढ़ती जा रही है और बीमारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बच्चे ही नहीं बुजुर्ग भी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। गर्मी में हीट स्ट्रोक को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया का कहना है कि गर्म, लाल, शुष्क त्वचा का होना, पसीना न आना, तेज पल्स, सांस लेने की गति में तेजी, व्यवहार में परिवर्तन, भ्रम की स्थिति, सिर दर्द, थकान, कमजोरी, चक्कर और मूत्र आने में कमी हीट स्ट्रोक के लक्षण हैं। ऐसे लक्षण मिलने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें। हीट वेव के कारण शरीर की कार्यप्रणाली प्रभावित हो जाती है। इससे मृत्यु भी हो सकती है। इससे बचाव बहुत जरूरी है। गर्मी से लोगों का बुरा हाल, तेज धूप बना रही बीमार मेडिकल अस्पताल की ओपीडी गुरुवार...