श्रावस्ती, मार्च 19 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा जवान अलर्ट हैं। देश विरोधी गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस व एसएसबी की टीम नियमित पेट्रोलिंग कर रही है। वहीं सीमा पार आते जाते लोगों की चेक पोस्टों पर सघन जांच के बाद ही जाने दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में बुधवार को थाना सिरसिया की पुलिस टीम व एसएसबी टीम की ओर से इंडो नेपाल सुइयां बॉर्डर के नो मेंस लैंड का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही संयुक्तरूप से गश्त कर सीमा की सुरक्षा को देखा गया। इसके साथ ही चेकपोस्ट पर आते जाते मिले लोगों की संघन जांच की गई और तलाशी ली गई। इस दौरान स्वान दस्ता टीम भी अलर्ट रहा। चेकपोस्ट पर सीमा से इस और उस पार आने जाने वाले लोगों से गहनता के साथ पूछताछ की गई है। टीम ने आने जाने वाले लोगों से क्यों, किस काम स...