मेरठ, मई 25 -- गाजियाबाद में कोरोना के मरीज मिलने के बाद मेरठ में अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जो तैयारियां की थी उनकी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। जिले में ऑक्सीजन प्लांट, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता समेत वेंटीलेटर समेत अन्य संसाधन की जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है। मंडलीय संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि जिन जिलों में अभी तक कोरोना के मरीज मिलें है। कोरोना का माइल्ड वैरियंट मिला है। इनमें अधिकांश मरीज बाहर से ट्रेवलर्स करने वाले है। कोरोना से डरे नहीं सावधानी के लिए घर से बाहर निकलने पर लगातार मास्क पहने रखना, सार्वजनिक स्थानों पर कम जाए, आपस में उचित दूरी बनाए रखने और हाथों को नियमित रूप से सैनिटाइज करें। कोरोना के लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें। कोरोना के मरीज ...