अलीगढ़, जुलाई 6 -- हरदुआगंज, संवाददाता। इमाम बाड़ा अंसारियान से बड़े ताजिए का जुलूस निकला। जो अपने कदीमी रास्तो से होता हुआ वापस इमाम बाड़ा अंसारियान पहुंच कर समाप्त हुआ। शनिवार को मुहर्रम की 9 तारीख को रात्रि आठ बजे इमाम बाड़ा अंसारियान से बड़े ताजिए का जुलूस निकला। जो शिया इमाम बाड़ा, अबुतालिव व इमाम बाड़ा बाबुल मुराद होता हुआ अपने कदीमी रास्तों से गुजरता हुआ वापस इमाम बाड़ा अंसारियान पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस में अंजुमन-ए-हुसैनी ने मातम व नौहा ख्वानी की। बाद जुलूस इमाम बाड़ा अबुतालिव पर आग का मातम हुआ। बाद ताबूत अली अकबा अलैब मरहूम ताहिर हुसैन के मकान से निकला व रातभर शब्बेदारी हुई। इस दौरान मुशाहिद हुसैन मुतवल्ली, नायब हुसैन, जैगम अब्बास, इस्तियाक हुसैन, फिदा हुसैन, इनायत हुसैन, शाहिद हुसैन, नकी रजा, राजेश यादव चेयरमैन आदि मौजूद रहे।

हिंद...