आगरा, जुलाई 2 -- अंजुमन ए पंजतनी शाहगंज की ओर से मुहर्रम की सात तारीख को निकाला जाने वाला अलम ए मुबारक का जुलूस सात मुहर्रम यानी तीन जुलाई को पुराना इमामबाड़ा चिल्लीपाड़ा शाहगंज आगरा से निकाला जाएगा। जुलूस से पूर्व समय चार बजे दिन इमामबाड़े में मजलिस ए अजा आयोजित की जाएगी। अंजुमन ए पंजतनी शाहगंज के संरक्षक व प्रवक्ता अमीर अहमद एडवोकेट ने बताया कि इस मजलिस को मौलाना सैयद शहंशाह हैदर जैदी खिताब करेंगे। मजलिस के बाद अलम-ए-मुबारक का जुलूस बरामद होगा, जो अपने परंपरागत मार्ग गांधी चौक संगीता सिनेमा रोड शाहगंज चौराहा लोहामंडी रोड मुहल्ला क़ुरैशियान चिल्लीपाड़ा होता हुआ पुराना इमामबाड़ा पर ही जाकर समाप्त होगा। जुलूस में अंजुमन ए पंजतनी शाहगंज आगरा नौहाख्वानी व सीनाजनी करेगी। शाहगंज चौराहे पर जंजीर (छुरियों) का भी मातम होगा। अंजुमन के अध्यक्ष मसूद...