लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर में बुजुर्ग दंपति की मौजूदगी में केयरटेकर ने बेटे के रूम की अलमारी से करीब 18 लाख के जेवर पार कर दिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि उनके आते ही नौकर अचानक काम छोड़कर चला गया। थाना क्षेत्र के न्यू सिंधुनगर निवासी अमित कुमार बंगलुरु में रहते हैं। उन्होंने बताया कि यहां घर में उनके बीमार मां व पिता मेवाराम रहते हैं। माता-पिता की देखभाल के लिए उन्होंने एक केयरटेकर को रखा था। 20 सितंबर को अमित लखनऊ आए। 30 सितंबर को उन्होंने अपनी आलमारी खोली तो लॉकर से करीब 18 लाख के जेवर गायब थे। पीड़ित ने बताया कि लखनऊ आने के तीन दिन बाद ही केयरटेकर काम छोड़कर चला गया था। उन्होंने केयरटेकर पर जेवर पार करने का शक जताते हुए कृष्णानगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस का कह...