गाज़ियाबाद, जून 24 -- गाजियाबाद। लालकुआं की मानसरोवर पार्क कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे लाखों के नगदी-जेवर चोरी कर लिए। पड़ोसी ने बताया कि उसने कॉलोनी में रहने वाले दंपती को घर से निकलते देखा था। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर दंपती की भूमिका की जांच की जा रही है। मानसरोवर पार्क कॉलोनी में रहने वाले प्रदीप कुमार का कहना है कि 16 जून को जब वह ड्यूटी से घर आए तो पत्नी प्रीति ने बताया कि अलमारी से सोने की तीन अंगूठी, सोने का पैंडिल और 20 हजार रुपये की नगदी गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी गायब सामान का पता न लगने पर प्रदीप कुमार ने डायल-112 पर सूचना देकर पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौका-मुआयना कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदीप कुमार के मुताबिक उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों से पता किया तो पड़ोसी राहुल ने बताया कि उसने आठ जून की सुबह कर...