लखनऊ, अगस्त 6 -- रहीमाबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक पूर्व प्रधान के घर से अलमारी में रखा लाइसेंसी रिवाल्वर व 10 हजार रुपये चोरी हो गए। पूर्व प्रधान ने मुकदमा दर्ज कराया है। धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक 31 जुलाई को अपने घर के बाहर कई ग्रामीणों के साथ बैठे थे। देर रात बैठक के बाद वह करीब 11 बजे घर चले गए। एक अगस्त को धर्मेन्द्र कहीं जाने के लिए तैयार हुए तो घर के बाहरी हिस्से में रखी अलमारी की दराज में रखा रिवॉल्वर नहीं था और अलमारी से 10 हजार रुपये भी गायब थे। इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...