हापुड़, अप्रैल 22 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मुगलपुर में एक मकान में अलमारी में रखे 30 हजार रुपये चोरी हो गए। बताया गया कि 12 वर्षीय किशोर ने पड़ोसी युवक को रुपये चोरी करते हुए देखा था। पीड़ित ने पड़ोसी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू ने बताया कि रविवार की दोपहर ढाई बजे वह व उनकी पत्नी मजदूरी करने गई हुई थीं। उनका 12 वर्षीय पुत्र देव घर पर अकेला था। उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसके घर में घुस आया। आरोप है कि इस दौरान युवक ने मकान में अलमारी में रखी 30 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली और फरार हो गया। अलमारी से रुपये चोरी करने की वारदात उनके पुत्र ने देखी थी। घर पहुंचने पर पुत्र ने उन्हें सारी घटना बताई थी। उन्होंने पड़ोसी युवक को काफी तलाश किया, लेकिन युवक...