लखीमपुरखीरी, जुलाई 18 -- कस्बा खीरी के मोहल्ला जोशी टोला में हाफ़िज़ इम्तियाज़ के घर को चोरों ने निशाना बनाया।बीती रात चोर पड़ोस की छत से हाफ़िज़ इम्तियाज़ के घर में उतर गए। उस समय घर पर ताला लगा था।घर के सभी लोग दूसरे निर्माणाधीन प्लाट पर सो रहे थे। सुबह जब घर के लोगों ने ताला खोला तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है।चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे ज़ेवर समेत साठ हजार की नक़दी पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित ने खीरी पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...