आजमगढ़, अगस्त 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। कर्बला के 72 शहीदों की याद में शिया समुदाय की तरफ से बुधवार को चेहल्लुम का मातमी जुलूस नगर के मोहल्ला आसिफ़गंज स्थित मदरसा बाग मीर पेटू के मैदान से अलम एवं दुल-दुल के साथ निकाला गया। जिसमें महिलाओं के साथ भारी भीड़ मौजूद रही। बाग मीर पेटू से जुलूस पुरानी कोतवाली पहुंचा। यहां बाहर से आईं अंजुमनों ने सीनाजनी मातम किया। मातम करते हुए जुलूस मुख्य चौक पहुंचा। जहां पर नौहा मातम पढ़ने के साथ ही कर्बला के 72 शहीदों को याद कर खिराजे अकीदत पेश की गई। नौहाख्वानी और सीनाजनी करते हुए जुलूस मुख्य चौक से पुरानी सब्जी मंडी चौराहा, कटरा, बदरका होते हुए कर्बला मैदान के मैदान पहुंचा। जहां पर सबीहे ताबूत पर जियारत कराई गई। यहां पर मौलाना सैयद तहजीबुल हसन के साथ बनारस और लखनऊ से आए मौलानाओं ने तकरीर पेश की। जुलूस में आलम...