अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़ । संत फिदेलिस खेड़ा खुशखबर में चार दिवसीय खेल महोत्सव में शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम गभाना हरिश्चंद्र, विशिष्ट अतिथि सलमान शाहिद, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य नंदिनी सिंह व फादर सेबेस्टियन ने किया। फुटबॉल का फाइनल मुकाबला अलबरकात पब्लिक स्कूल और विस्डम पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। कांटे के टक्कर वाले इस मुकाबले में अलबरकात पब्लिक स्कूल ने विजडम पब्लिक स्कूल को हराकर फुटबॉल फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की। अलबरकात पब्लिक स्कूल की प्रबंध समिति, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सबीहा खान ने विजेता टीम को प्रोत्साहित कर भविष्य में और आगे बढ़ने की कामना की और उनका उत्साह बढ़ाया। विश्व भारती का इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता में दबदबा अलीगढ़ । संत फिदेलिस स्कूल में आयोजित अंतर-विद्यालयी...