सिमडेगा, अगस्त 24 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराज्यीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को दो मैच खेला गया। पहले मैच में अलफतह क्लब ने रेड आर्मी गुमला को 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं दुसरे मैच में न्यु स्टॉर क्लब गडगडबहार ने रेड क्लब राउरकेला की टीम को 2-0 से पराजित किया। इससे पूर्व मैच का उदघाटन मुख्य रुप से उपस्थित हाजी मो मुमताज और सेंट्रल अंजुमन के सदर मो ग्यास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के मंच संचालन श्याम सुन्दर मिश्रा ने किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में सभी सदस्य अहम योगदान दे रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...