हजारीबाग, अगस्त 9 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के अलपीटो पंचायत के मुखिया सुमिता देवी के निलंबन के बाद शुक्रवार को उपमुखिया विनोद रजक को मुखिया का प्रभार सौंपा गया। उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ अखिलेश कुमार ने उन्हें प्रभार सौंपा। बता दें कि बीते 9 जुलाई को पंचायत राज विभाग के उपनिदेशक के आदेश के पर पूर्व मुखिया सुमिता देवी को मनरेगा, 15वें वित्त आयोग एवं अन्य मदों से संबंधित योजनाओं में नियम विरूद्ध कार्यान्यवन कराने तथा वित्तीय अनियमितता के मामले में निलंबित किया गया है। इसके उपरांत ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज के आदेश के आलोक में शुक्रवार को उपमुखिया विनोद रजक को अगले निदेश तक अलपीटो पंचायत के मुखिया के कार्यों का संपादन समेत वित्तीय शक्ति करने हेतु प्रभार दिया गया। इस दौरान विष्णुगढ़ मध्य जिप सदस्य शेख तैयब मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...