बरेली, अक्टूबर 10 -- भमोरा। थाना सुभानगर के वीर भटटी निवासी टेंपो चालक राकेश कश्यप ने बताया कि वह गुरुवार की रात जंक्शन से एक पीड़ित को लेकर मनौना जीवन धाम जा रहा था तभी उसका टेपों बरेली-बदायूं रोड पर खेड़ा नौरंगपुर मोड़ पर टेंपो रोककर ठंड से बचने के लिए पर्दे बांध रहा था। उसी समय रात तेज गति से आई एक पिकअप ने उसकी टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे उसके टैम्पो में बैठे आदेश सिंह निवासी गिदेई, झारखंड गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...