मोतिहारी, मई 22 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। पहाड़पुर पुलिस ने विभिन्न गावों में छापेमारी कर अलग अलग मामलों के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि अपहरण मामले में सिसवा मलदहिया गांव निवासी राजू सिंह व शराब कांड के आरोपित सिसवा कोड़र गांव निवासी शराब कांड के अभियुक्त सुनील साह को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष श्री कुमार,एसआई विजेंद्र दास,अमित रंजन,ए एस आई राजीव कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...