बिहारशरीफ, मई 6 -- अलग - अलग बाइक हादसे में तीन घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले 24 घंटे में अलग - अलग बाइक हादसे में तीन लोग जख्मी हो गये हैं। पहला हादसा डीहकुसुम्भा गांव के समीप हुआ, जहां पैदल जा रही 35 साल की जुली देवी को अज्ञात बाइक चालक ने कुचल दिया। स्थानीय लोगों द्वारा महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावापुरी रेफर कर दिया गया। घटना को अंजाम देकर बाइक चालक भाग निकलने में सफल रहा। वहीं, बारात जाने के क्रम में हथियावां गांव का दिव्यांशु कुमार बाइक से गिरकर घायल हो गया हैं। तीसरा हादसा शहर के गिरहिंडा चौक पर हुआ, जहां पलंबर का काम कर रहे गौतम कुमार को एक लहरिया कट बाइक सवार ने ठोकर मार दी। हादसे में पलंबर घायल हो गया। सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...