बेगुसराय, दिसम्बर 12 -- बलिया, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से चार वारंटी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के हुसैनीचक गांव से दहेज प्रथा मामले में कांग्रेस पासवान के पुत्र राहुल पासवान एवं संजय पासवान को गिरफ्तार किया गया है। वहीं थाना क्षेत्र के बरबीघी निवासी प्रभु साह के पुत्र नंदन साह, बिजली चोरी के मामले में थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी जमुना राय का पुत्र राजकुमार राय को गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...