संभल, अगस्त 30 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र में अलग- अलग दुर्घटनाओं में दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। दो महिलाओं को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। थाना बिलारी क्षेत्र के गांव मनकूला निवासी अरविंद कुमार बाइक से रात को अपने घर से चंदौसी मेला देखने आ रहा था। बाइक पर उसके साथ बेटा प्रशांत व पत्नी रीना भी बैठे हुए थे। बनियाठेर क्षेत्र के मुरादाबाद बाइपास पर टी प्वाइंट पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें तीनों घायल हो गए। डाक्टर ने रीना की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही, थाना बनियाखेड़ा निवासी तसलीम रात को चंदौसी रिश्तेदारी से होकर बाइक से वापस घर जा रहा था, बाइक पर उसके साथ पत्नी खैरुल भी थी। जैसे ही वह गांव के बाहर स्थित मंदिर पर पास दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। खैरुल घायल हो गई। हालत गंभीर होने पर उसे...