मधेपुरा, जून 7 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग- अलग जगहों से दो बाइक की चोरी हो गई है। इस बाबत एक पीड़ित गम्हरिया के बभनी वार्ड सात निवासी मो अजरूद्दीन के द्वारा बताया गया कि वह मवेशी हाट में खस्सी बकरी खरीदने बेचने का काम करता है। वह अपनी बाइक बीआर 50 एम 6814 हाट में ही लगा कर बकरी खरीदने चला गया जब वापस आया तो बाइक गायब हो गया। वहीं दूसरी बाइक मेडिकल कॉलेज से चोरी हुई है। पीड़ित सुपौल जिला के जदिया के खूंट निवासी मो साजिद ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज में बाइक बीआर 50 एक्स 3612 लगाकर इलाज कराने चला गया। वापस आने पर बाइक गायब थी। वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...