अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उप्र. मंडल ने बुधवार को जिला कोषागार में बैठक का आयोजन किया। बैठक मंडल संयोजक शोभा शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजीव वार्ष्णेय ने प्रस्ताव रखा कि देश में एमपी एमएलए न्यायलय की तरह सेवा निवृत्त कर्मचारियों-अधिकारियों की चल अचल संपत्ति के चल अचल संपत्तियों के न्यायालयों में चल रहे वादों के त्वरित निस्तारण के लिए देश के प्रत्येक जनपदों में प्रथक न्यायालय स्थापित करने की मांग की। मांग को लेकर सभी ने घ्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद उप्र. सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की जनपद इकाई के गठन के लिए सदस्यों की सहमति से 15 सेवा निवृत्त शिक्षकों के नाम केंद्रीय कार्यकारिणी को प्रेषित किए गए। बैठक में इंजी. खेनी सिंह, पीसी भारद्वाज, गजराज सिंह, संयोजक राजीव वार्ष्ण...