हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। अलग अलग हुए छह सड़क हादसों में 12 लोग घायल हो गए। जलेसर रोड गांव गंगचौली के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हुए। वहीं जयपुर-बरेली हाईवे पर बाइक सवार दो युवकों सहित तीन लोग घायल हो गए। पां अन्य सड़क हादसों में सात घायल हुए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से चार को गंभीर हालत में रेफर कर दिया। रात से बुधवार की शाम तक हुए सात सड़क हादसों में 12 लोग घायल हो गए। जलेसर रोड गंगचौली के गांव के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार ऐंहन निवासी मोहन सिंह पुत्र कमल सिंह व दीपक पुत्र ओमप्रकाश घायल हो गए। वहीं बलना के निकट रिक्शा व मोपेड की भिडंत में संजय पुत्र चौबसिंह निवासी बलना घायल हो गया। मुरसान के पटाखास चौराहा पर बाइकों की भिंडंत में बबलू पुत्र सुखवीर निवासी मुकंदगढ़ी नौझील मथ...