पीलीभीत, दिसम्बर 11 -- पूरनपुर। अलग अलग हुए सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलहरी के रहने वाले सत्यप्रकाश पुत्र सर्वेश कुमार बाइक से पीलीभीत हाईवे पर जा रहे थे। इस दौरान ट्रक से उतरे चालक जगजीत सिंह निवासी सड़क पार कर रहे थे। सत्यप्रकाश की बाइक की टक्कर लगने से जगजीवन सिंह घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जगजीत के चोट अधिक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके अलावा मोहल्ला बमनपुरी के शाबान बाइक से जा रहे थे। कस्बे में बंडा रोड पर कार ने शाबान की बाइक में टक्कर मार दी। इससे शाबान घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...