कानपुर, अक्टूबर 23 -- पुखरायां/झींझक, संवाददाता। भोगनीपुर व मंगलपुर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दंपति सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए भेजने के साथ पुलिस ने छानबीन शुरू की है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव के रहने वाले घसीटे बाबू अपनी पत्नी रामवती के साथ बाइक से भोगनीपुर जा रहे थे। पुखरायां में नगर पालिका मोड़ के पास हाई-वे पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से दंपति घायल हो गए, जबकि पटेल चौक के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के चौबेपुर गांव निवासी करन गंभीर रूप से घायल हो गया। इनको गंभीर हालत में सीएचसी पुखरायां लाया गया। वहां मौजूद डॉ. राजवीर सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद घसीटे बाबू और रामवती को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। एक अन...