गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन। अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए दो हादसों में तीन लोग घायल हो गए। एक मामले में थाना टीला मोड़ और दूसरे में शालीमार गार्डन थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक निवासी रजत स्पाल ने बताया कि उनके पिता चरनजीत छह सितंबर को अपने पोते को ट्यूशन छोड़कर आ रहे थे। शाम सवा चार बजे तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसमें चरनजीत को गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि चालक शराब के नशे में कार चला रहा था। चालक के भागने के बाद लोगों ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर दूसरा हादसा टीला मोड़ थानाक्षेत्र में हुआ। फर्रुखनगर निवासी शाबिर ने बताया कि उनका बेटा शहजाद एक सिंतबर की रात ऑटो लेकर घर लौट रहा था। इसमें सुनील निवासी बागपत बैठे थे। अफजलपुर गां...