बाराबंकी, जनवरी 21 -- हैदरगढ़। क्षेत्र के लखनऊ- सुल्तानपुर हाईवे पर बुधवार को चौबीसी गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे छह लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जनपद प्रतापगढ़ के रमईपुर पट्टी निवासी सुनील कुमार पाण्डेय (54), अजय कुमार गुप्ता (48), विजय कुमार (49), अलगू (38) एवं पवन कुमार (35) सुगर की दवा लेकर अर्टिगा कार से घर वापस जा रहे थे। थाना हैदरगढ़ क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर चौबीसी गांव के समीप यह कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना के बाद कार सवार सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया। यहां सुनील पांडेय एवं अजय गुप्ता को गंभीर हालत में इलाज के लिए ट...