छपरा, नवम्बर 17 -- परसा-शीतलपुर पथ पर पोरई में वाहन की ठोकर से युवक की मौत मृतक की पहचान सैदपुर निवासी के रूप में हुई 12 - परसा के सैदपुर के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद घर पर रोती बिलखती मां परसा/दरियापुर/ अमनौर, एक संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में युवक व किशोर की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, परसा-शीतलपुर पथ पर दरियापुर थाना क्षेत्र के पोरई तुला ब्रह्म के समीप रविवार की रात एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी उपचार के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई। मृतक की पहचान सैदपुर निवासी नसीरुद्दीन के 28 वर्षीय पुत्र समीर आलम के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से समीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परसा लाया गया, जह...