सुल्तानपुर, नवम्बर 2 -- दोस्तपुर संवाददाता । पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार शाम बिहार से दिल्ली जा रहे दो सगे भाई हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने मेटल बीम क्रैश बैरियर से टकरा गई। उधर, लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना में दोनों को हल्की चोटें आईं। पीएनसी की एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी दोस्तपुर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। घायलों की पहचान अनंत और नीतीश निवासी कुकुहरा, ईटारी, जिला बक्सर (बिहार) के रूप में हुई। घटना की सूचना पर सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य कराया। भदैंया संवाद के अनुसार रविवार सुबह लखनऊ-वाराणसी रेलखण्ड के पखरौली रेलवे क्रासिंग के पास हनुमानगंज बाजार में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ती...