छपरा, नवम्बर 24 -- बनियापुर में पिकअप की टक्कर से बीस वर्षीय युवक की मौत बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर थानाक्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बरैठा गाछी में टेम्पो में सवार बीस वर्षीय युवक की पिकअप से टक्कर के बाद सोमवार की दोपहर मौत हो गयी। घटना का कारण पिकअप चालक की तेजगति और लापरवाही बतायी जाती है। मृतक थाना क्षेत्र के लौवां हाता टेढ़ीघाट निवासी श्रीराम साह का पुत्र अखिलेश कुमार साह बताया जाता है। टक्कर के बाद पिकअप चालक पिकअप के साथ मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मुहल्ले में मातमी सन्नाना पसर गया है। काफी संख्या में लोग मृत युवक को देखने रेफ़रल अस्पताल बनियापुर पहुंच गए। इधर, मौके पर पहुंची बनियापुर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में ज...