शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- खुटार-बंडा, संवाददाता। रविवार की शाम दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पहला हादसा खुटार क्षेत्र के सीतापुर गांव के पास हुआ। कढ़ैया मय चक गांव निवासी 40 वर्षीय रामचंद्र अपने बीमार मित्र को देखने सहारू गांव जा रहे थे। शाम करीब छह बजे जैसे ही वह सीतापुर के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामचंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस पहुंची और उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रामचंद्र को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दि...