सुल्तानपुर, जनवरी 11 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र में रविवार को दो स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हुए। घायलों में दो की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। हादसे की पहली घटना ग्राम धरमपुर (कनकपुर मोड़ के समीप) की है, जहां रविवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें उज्ज्वल पांडेय (30) पुत्र दुर्गेश कुमार पांडेय निवासी दरपीपुर, कोतवाली जयसिंहपुर घायल हुए। हादसे के समय वह बाइक से दोस्तपुर से वापस घर लौट रहे थे। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। दूसरी बाइक पर सवार नसीम (25) पुत्र अकरम निवासी नगरी, अखंडनगर को भी चोटे आई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को सौ शैय्या अस्पताल बिरसिंहपुर भेजवाया। ज...