लखनऊ, दिसम्बर 9 -- राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। इनमें से एक हादसा बाजारखाला के ऐशबाग पुल पर हुआ, जहां सोमवार रात दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें बुलेट सवार ऐशबाग निवासी 30 वर्षीय ऋषि कुमार और दूसरी बाइक पर सवार हरदोई अतरौली निवासी 23 वर्षीय अभिषेक सिंह घायल हो गए। ऋषि को परिजनों ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अभिषेक सिंह को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। वहां अभिषेक की मंगलवार सुबह मौत हो गई। वहीं, मध्य प्रदेश के नीमच सरवानिया महाराज निवासी 30 वर्षीय विजय बंजारा गोरखपुर से अपने घर जा रहे थे। बंथरा इलाके में बनी के पास लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे एलिवेटेड रोड को कंपनी द्वारा पत्थर लगाकर बंद कर दिया गया है। सोमवार देर रात विजय बंज...