मथुरा, जुलाई 22 -- जनपद में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा परिजनों को सूचना दे दी है। मंगलवार दोपहर करीब पौने बजे बाइक सवार दो लोग अलीगढ़ से मथुरा की ओर जा रहे थे। राया रोड पर चौधरी ढाबे के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार जलालुदीन (45) निवासी सायपुर, देहली गेट, अलीगढ़ और बादशाह (36) निवासी गोंडा रोड अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं हाइवे पर जय गुरुदेव मंदिर से पहले सर्विस रोड पर हादसे में वीरू, मानवेन्द्र निवासीगण गांव गनेशरा, हाइवे व लक्ष्मी चंद्र निवासी गांव पालीखेडा, हाइवे घायल हो गये। चुरमुरा अंडरपास पुल पर पल्सर बाइक सवार दीपक कुमार निवासी गांव नगला झरु, जलेसर, एटा जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर स...