बहराइच, मई 8 -- बहराइच। फखरपुर थाने के लखनऊ बहराइच हाईवे के कुंडासर चौराहे के पास बुधवार रात लगभग पौने नौ बजे दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसके चलते दोनों बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से कैसरगंज सीएचसी भेजा है। चिकित्सकों ने घायलों की हालत काफी नाजुक बनी देख प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। शिवपुर संवाद के अनुसार खैरीघाट थाने के रायपुर गांव के पास गुरूवार को दोपहर में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिसके चलते खैरीघाट थाने के बसुहार पिपरिया निवासी मनोज (30) पुत्र सकरू, सुशील (25) पुत्र काशीराम घायल हो गए। यह दोनों रायपुर में रिश्तेदारी मे मांगलिक कार्यक्रम का निमंत्रण देने जा रहे थे। मनोज की हालत गंभीर बनी हुई ह...